अनलॉक के बाद रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू कर दिए हैं। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से 23 गाड़ियाें काे इसमें शामिल किया गया है। इसमें इंदौर-उज्जैन के बीच एक, जबकि महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो ट्रेन को अनारक्षित के रूप में शुरू कर दिया। इससे सफर सस्ता हुआ।
लॉकडाउन के बाद से इन ट्रेनों को आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था, जिससे इनमें 15 रुपए रिजर्वेशन चार्जेस के लग रहे थे। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार अब इन ट्रेनों में इंदौर-महू के बीच 10 रुपए, जबकि इंदौर-रतलाम के बीच 30 रुपए में सफर पूरा होगा। रिजर्वेशन चार्जेस नहीं लगेगा।
इंदौर से चलने वाली गाड़ियों में किराया:-
महू-इंदौर-रतलाम के बीच 35 रुपए।
इंदौर-रतलाम के बीच 30 रुपए।
इंदौर-उज्जैन के बीच 20 रुपए।
इंदौर-महू के बीच 10 रुपए।