More

    होली को देखते हुए रेलवे इंदौर से शुरू कर रहा है यह विशेष ट्रेनें।

    मार्च 2020 से लगे लॉकडाउन की वजह से अभी तक बंद पांच ट्रेनों को रेलवे 19 से 23 मार्च के बीच फिर से संचालित करेगा। भारतीय रेलवे की ओर से पांचों ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इन पांचों ट्रेनों के फिर से पटरियों पर लौटने से देश के विभिन्न राज्यों के यात्रियों के साथ ही मध्यप्रदेश के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा क्योंकि ये सभी ट्रेनें इंदौर रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएंगी।

    ये रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल:-

    • इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस- यह ट्रेन इंदौर से 19 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात 9 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
    • इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस- यह ट्रेन इंदौर से 20 मार्च से प्रत्येक शनिवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.10 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी।
    • इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस– यह ट्रेन 21 मार्च से प्रत्येक रविवार रात 8.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में नागपुर से सोमवार को शाम 7 बजे ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
    • इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस– यह ट्रेन इंदौर से 23 मार्च से प्रत्यके मंगलवार दोपहर 3 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
    • महू-इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस– यह ट्रेन 23 मार्च से महू से मंगलवार रात 8.55 बजे रवाना होगी और रात 9.15 बजे इंदौर आकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी।
    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img