45+ उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में रोजाना 4 लाख लोगों का टारगेट तय किया गया है। आबादी के अनुपात में वैक्सीनेशन देखा जाए तो भोपाल जिला प्रदेश में टॉप पर है।
यहां डेढ़ प्रतिशत आबादी को दूसरा डोज (कम्पलीट वैक्सीनेशन) लग चुका है। इसके बाद इंदौर, नीमच, डिंडौरी और ग्वालियर है। कई जिलों में रफ्तार कम है। टीकमगढ़-निवाड़ी, उमरिया और अनूपपुर सबसे पीछे चल रहे हैं।
राज्य में 3 अप्रैल तक 35 लाख लोगों को पहला डोज लगा है, जबकि इनमें से 5.30 लाख को दूसरा डोज लग चुका है।