शहर के एसपीडीए ग्राउंड काे विकसित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ग्राउंड का काम पूरा हाेने के बाद एसाेसिएशन ने एक ही रात में पार्क विकसित करने का लक्ष्य रखा है। माइनिंग एसाेसिएशन ग्राउंड काे विकसित कर रही है।
400 मीटर में बन रहे 8 लेन के एथलेटिक ट्रैक के सर्वे के लिए पहली बार इंदाैर की टाेटल स्टेशन सर्वे टीम काे बुलाया गया है। यह टीम कम्प्यूटराइज्ड तरीके से ग्राउंड का सर्वे कर बताएगी कि कहां-कहां से पानी की निकासी के लिए जगह देना है।
इससे यहां एक बूंद पानी टिकने की संभावना नहीं बनेगी। ग्राउंड विकसित हाेने पर स्टेट व नेशनल प्रतियाेगिताएं भी कराई जा सकती हैं। एक महीने के भीतर ग्राउंड तैयार हाे जाएगा।
ग्राउंड में ये खास :-
- 400 मीटर का 8 लेन एथलेटिक्स ट्रैक।
- 120 बाय 40 मीटर में बनेगा पार्क।
- 25 बाय 15 मीटर का रहेगा प्रेक्टिस हाॅल।
- 1000 पाैधे लगाएंगे।
- 52 कुर्सियां लगाएंगेे।