स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर पूरे देश के लिए आदर्श है। दूसरे शहर इंदौर से सीखकर इंदौर को ही टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच इंदौर पांचवीं बार सबको पीछे छोड़ने के लिए नए प्रयोग कर रहा है।
क्या किए जा रहे है प्रयोग :-
- सीटी-पीटी में सेंसर : सार्वजनिक टॉयलेट की सफाई के लिए सेंसर लगाए जा रहे हैं। इससे गंदगी का स्तर सीधे कंट्रोल रूम में प्रसारित होगा और सफाई करने वाली टीम को मौके पर भेज दिया जाएगा। टॉयलेट के आसपास हरियाली और पेंटिंग करवाई गई है।
- 700 दीवारों पर थ्री-डी पेंटिंग: शहर के प्रमुख चौराहों, मार्ग, नदी किनारे, उद्यानों में स्वच्छता के संदेश लिखे जा रहे हैं। 700 दीवारों पर संदेश लिखे जा चुके हैं। कोरोना वॉरियर की थ्री-डी पेंटिंग भी बनाई जा रही हैं।
- निर्माणाधीन इमारतों को तिरपाल से नहीं ढंका तो 10 हजार तक जुर्माना: स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की आबोहवा को साफ रखने के लिए भी नंबर हैं। इसके तहत निर्माण कार्य के दौरान उठने वाली धूल और सीमेंट की रोकथाम के लिए तिरपाल से ढंका जाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले पर निगम 10 हजार रुपए तक का स्पॉट फाइन लगाएगा।


