More

    7 सितम्बर से फिर से शुरू होने जा रहा है ,इंदौर मैट्रो का कार्य। जानिए पूरी खबर।

    कोरोनावायरस के चलते इंदौर मैट्रो प्रोजेक्ट भी रोक दिया गया था। पर अब अनलॉक-4 के बाद यह कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस बात को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरियाअधिकारीयों द्वारा तय किया गया।

    इस मीटिंग में आईएमसी के कमिश्नर भी मौजूद थे। इस मीटिंग में इंदौर मेट्रो के आगे विकास के बारे में चर्चा की गयी, और जितना काम हुआ है उसको भी परखा गया। प्रोजेक्ट चैयरमेन ने सभी अधिकारीयों को सुनकर आगे उस हिसाब से काम करने का आश्वासन दिया।

    इंदौर मैट्रो का कार्य कोरोनावायरस और मज़दूरों की कमी के चलते स्थगित कर दिया गया था, , चूंकि अब धीरे धीरे मज़दूर भी काम पर लौट रहें है तो यह कार्य भी शुरू किया जायगे।

    इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण 2022 तक संपूर्ण होने की संभावना है। इंदौर मेट्रो का रूट 31. 55 किमी लम्बा होगा और इसमें 29 स्टेशन बनाये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट की लगत 7500 करोड़ है और यह प्रोजेक्ट 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img