सफाई में चौका लगाने वाले इंदौर का 4-आर गार्डन देश में अब नई सुर्खियां बटोरेगा। इंदौर नगर निगम की टीम को मसूरी स्थित आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) से न्योता मिला है।
इंदौर की टीम 19 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मसूरी में रहकर प्रशिक्षु आईएएस को बताएंगे कि कैसे कचरे को आर्ट के जरिए फिर से इस्तेमाल लायक बनाया जा सकता है। निगमायुक्त ने बताया गोमा की फैल के केशव गार्डन को नगर निगम की टीम ने देश के पहले 4 आर गार्डन के रूप में तैयार किया था। इसमें 6 टन कचरे का इस्तेमाल कर भव्य स्वरूप तैयार किया गया था।
इस पर आईएएस एकेडमी की डिप्टी डायरेक्टर ने इंदौर की टीम को वेस्ट टू आर्ट विषय पर ट्रेनिंग देने के लिए मसूरी बुलाया है। इंदौर की एनजीओ के सनप्रीत सिंह नेगी के साथ 4 आर गार्डन को तैयार करने वाली टीम और स्थानीय फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट मसूरी जाएंगे।
टीम IndoreHD यही आशा करता है की इंदौर शहर ऐसे ही सफ़ाई के नए आयाम हासिल करता रहे।