More

    7 अप्रैल से शुरू हो रही है इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन।

    कोटा-इंदौर इंटरसिटी 7 अप्रैल से और कोटा-इटावा ट्रेन 8 अप्रैल से चलेगी। दोनों ट्रेनें लगभग 11 महीने से बंद थीं। कोटा-इंदौर इंटरसिटी वाया बारां, रुठियाई कोटा से रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होगी।

    रुठियाई में यह ट्रेन सुबह 9:10 बजे व इंदौर में दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन इंदौर से दिन में 3:35 बजे रवाना होगी। कोटा-इटावा ट्रेन कोटा से रोजाना रात 11:05 बजे रवाना होगी।

    रात में 12:15 बजे बारां, तड़के 4:50 बजे गुना व इटावा अगले दिन दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी। इटावा से ट्रेन शाम को 5 बजे रवाना होकर कोटा में अगले दिन सुबह 7 बजे पहुंचेगी।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img