More

    18 मार्च से शुरू हो रही है इंदौर से मुंबई के लिए दुरंतो एक्सप्रेस। जानिए और कौनसी ट्रेनों का फिर से शुरू हो रहा है संचालन ?

    पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। 18 मार्च से दुरंतो, 20 मार्च से लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस और 23 मार्च से इंदौर-पुरी हमसफर शुरू होगी।

    गाड़ी संख्या 09227/09228 मुम्बई-इंदौर-मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक स्पेशल दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 मार्च से अगले आदेश तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति गुरुवार एवं शनिवार को चलकर रतलाम मंडल के रतलाम एवं उज्जैन स्टेशन होती हुए अगले 10.20 बजे इंदौर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09228 इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 21.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन एवं रतलाम होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 8.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

    इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति मंगलवार को 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 18.45 बजे पुरी पहुंचेगी।

    इंदौर- लिंगमपली-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति शनिवार को 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन एवं रतलाम होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 13.10 बजे लिंगमपल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img