More

    आईटी हब बनने जा रहा है इंदौर। जानिए क्या है यह अपडेट?

    शहर में एक नया आइटी पार्क बनने जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 70 मीटर के आसपास होगी। एमपीआइडीसी इससे भी ऊंची इमारत के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआइडीसी) अगले साल जनवरी में अपने तीसरे आइटी पार्क का निर्माण शुरू करेगा।

    यह होंगी सुविधाएं :-

    • इमारत की छत पर लगे होंगे ऊंची क्षमता के सोलर पैनल।
    • परिसर में बनेगा ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन।
    • परिसर के भीतर ही एक डेटा सेंटर भी तैयार किया जाएगा।

    इंदौर में फिलहाल आइटी (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) सेक्टर की 84 कंपनियों के दफ्तर हैं। इनमें इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज जैसी कई कंपनियों के मुख्यालय भी यहीं हैं। इसके अलावा टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज मल्टिनेशनल भारतीय आइटी कंपनियों के दफ्तर भी शहर में हैं। इंदौर की भौगोलिक स्थिति, यहां मौजूद सुविधाएं और स्वच्छ आबोहवा आइटी कंपनियों को आकर्षित करती है।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img