More

    आज से खुलेगा चिड़ियाघर, जानिए क्या रहेंगे प्रवेश के निर्देश?

    छह माह बाद आज से शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खोला जायेगा। कोरोना के कारण 18 मार्च को जू बंद कर दिया था। बार कोड के जरिए ही दर्शकों की एंट्री हो पाएगी। मुख्य गेट पर चार मशीनें लगाई हैं। ऑनलाइन बुकिंग वालों के मोबाइल पर बार कोड आएगा। उसे मशीन पर स्कैन करते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।

    जो दर्शक विंडो से टिकट लेंगे, उन्हें भी बार कोड से ही एंट्री मिल पाएगी। कोरोना के कारण कोई भी कर्मचारी गेट पर नहीं रहेगा। दर्शकों को जागरूक करने के लिए पूरे परिसर में बोर्ड भी लगाए गए हैं।

    • प्रवेश : चिड़ियाघर में एक वक्त पर हजार लाेगाें को ही एंट्री दी जाएगी। इससे अधिक होने पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। फूड जोन में भी सीमित एंट्री देंगे।
    • समय : चिड़ियाघर में आने वालों के लिए समय निश्चित रहेगा। किसी को भी 45 मिनट से ज्यादा अंदर रहने की अनुमति नहीं होगी।
    • निगरानी : पिंजरों के बाहर भीड़ न जुटे इसलिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेंगे। दूरी कम होने पर माइक पर हिदायत देंगे
    • नो टच पॉलिसी : टिकट विंडो, पिंजरे की रैलिंग छूने की अनुमति नहीं रहेगी। आप चाहें तो विंडो से टच फ्री टिकट लें जो पेमेंट पर मोबाइल पर मिल जाएगा।
    • सैनिटाइज़ेशन : ज़ू की रैलिंग थोड़ी-थोड़ी देर में सैनिटाइज़ की जाएगी।

    टीम IndoreHD समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img