मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस व्यवस्था में बड़ा परिर्वतन होने जा रहा है। 25 नवंबर से लर्निंग लाइसेंस घर बैठे मिलेंगे। इसके लिए आवेदक को आरटीओ कार्यालय नहीं जाना होगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि वे काफी दिनों से इसको लेकर तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसका प्रयास हैं, कि आवेदक को कम से कम ऑफिस आना पड़े। उनके काम ऑनलाइन ही हो जाए। 25 नवंबर से प्रदेश में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
अब आवेदक अपने घर या एमपी ऑनलाइन से जाकर से यह परीक्षा दे सकेगा। ऑनलाइन टेस्ट में 10 में से छह सवालों के सही जवाब देने पर आवेदक पास हो जाएगा। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है।
ये होगी नई व्यवस्था
आवेदक पहले की तरह परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर पसंदीदा समय लेगा। इसके बाद उस समय पर ऑनलाइन परीक्षा देकर उसे हाथों हाथ लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। इसके बाद जब वह पक्के लाइसेंस के लिए आरटीओ जाएगा। तो उसके सभी दस्तावेजों का परिक्षण कर लिया जाएगा, जिससे किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।