More

    इंदौर में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने पर हो रहा है विचार। जानिए यह अपडेट?

    इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बाजार पर सख्ती शुरू हो गई है। प्रशासन ने फिलहाल दुकानें रात को जल्दी बन्द करवाने का आदेश दिया है। आगे सप्ताह में दो दिन पूरे बाजार बंद करने पर विचार शुरू हो गया है। अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने इस पर अपनी और से प्रशासन को सहमति दे भी दी है।

    अहिल्या चेम्बर के अंतर्गत 100 से ज्यादा व्यापारी ऐसोसिएशन शामिल थे। उन्होंने कहा है कि कोई भी बाजार लॉकडाउन के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल सहमति दी है कि रविवार को तो पूरे बाजार बंद रखने को तैयार हैं। आगे स्थिति ऐसी ही रही तो प्रशासन के कहने पर वे शनिवार को भी दुकानें बंद रख सकते है।

    दरअसल कोई भी व्यापारी पूरी तरह बाजार बन्द नहीं करना चाहता। इसकी बजाय दो दिन दुकानें बंद करने पर सभी सहमत हैं। अगर प्रशासन ने निर्देश दिए तो सभी संस्था सदस्यों से चर्चा कर अमल शुरू किया जाएगा।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img