हाल ही में शहर में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सभी व्यापारियों ने यह फैसला लिया था की वे अपनी दुकानें हफ्ते में दो दिन बंद रखेंगे। उसी के चलते सभी देकानों को शनिवार और रविवार को बंद रखा जायेगा। इसी में 20 हजार से अधिक दुकानें शामिल हैं ,दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 से शाम 6 तक ही खुलेंगे और दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन रखेंगे।
जानिए कौन- कौन से बाज़ार बंद रहेंगी:-
प्लाईयवूड व लेमिनेट, इंदौर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट, सियागंज कन्फेक्शनरी विक्रेता, पाइप एंड सैनेटरी डीलर, इंदौर कस्टमर, इंदौर अभ्यास पुस्तिका, सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट्स, इंदौर चावल व्यापारी, महाराजा कॉम्प्लेक्स, न्यू सियागंज, शास्त्री मार्केट, चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन, मर्चेंट एसोसिएशन ऑफ मार्बल एंड ग्रेनाइट, इंदौर साइकल डीलर्स, होलसेल चूड़ी विक्रेता,
महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट्स, एमपी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स, केमिकल एंड एसोसिएशन, सपना-संगीता रोड व्यापारी, एमपी वाइंडिंग वायर मर्चेंट, इंदौर ऑप्टिकल, टाइल्स एंड सैनेटरी वेयर, स्टोन एंड टाइल्स मर्चेंट, सिंधी कॉलोनी व्यापारी, स्कूटर ट्रेडर्स, मारोठिया बाजार, टी मर्चेंट्स, जेल रोड व्यापारी, रिवर साइड रोड, इंदौर लोहा व्यापारी, सांठा बाजार, मशीनरी एंड टूल्स,
होलसेल प्योर घी, अगरबत्ती निर्माता, बारदान मर्चेंट्स, बाजार खाना चौक उदापुरा, मप्र बीज व कीटनाशक विक्रेता, गुरुनानक टिंबर मार्केट, शुगर मर्चेंट्स, सीतलामाता बाजार व्यापारी, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी, कंज्यूमर प्रॉडक्टर एसोसिएशन, एमपी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट, इंदौर बर्तन निर्माता, मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन आदि।
टीम IndoreHD इस पहल की सराहना करता है, और आशा करता है की इस पहल से कोरोना के फैलाव में कमी आये, साथ ही समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे सभी कोरोना सम्बंधित सभी नियमो का पालन करें और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।