पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब बिजली बिलों का चेक से भुगतान स्वीकार करेगी। कंपनी ने साढ़े तीन महीने में ही चेक से भुगतान पर लगी रोक हटा ली है। बाउंस होने वाले चेक से परेशान होकर कंपनी ने चेक भुगतान स्वीकार करने पर रोक लगा दी थी।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 25 जुलाई को आदेश जारी किया था और सभी भुगतान खिड़कियों पर चेक से भुगतान स्वीकार नहीं करने की सूचना चस्पा कर दी थी। एक अगस्त से इसे लागू कर दिया गया था। एक साथ कंपनी के क्षेत्र में आने वाले इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में चेक स्वीकार नहीं करने की व्यवस्था लागू कर दी गई थी।
दरअसल चेक से भुगतान स्वीकार नहीं करने से सबसे ज्यादा परेशानी व्यवसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को हो रही थी। इन्हीं उपभोक्ताओं ने कंपनी में गुहार लगाई थी कि चेक से भुगतान स्वीकार किया जाना चाहिए।