More

    रियल एस्टेट को लेकर इंदौर में जारी हुई नई गाइडलाइन्स। जानिए कौनसा एरिया कितना हुआ है महंगा ?

    शहर में सबसे महंगा क्षेत्र पहले ही AB रोड था, जिसे अब 20 फीसदी और महंगा करते हुए 10,223 रुपए प्रति वर्गफीट करने का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन कमेटी ने पास किया है। जिलेभर में कुल 4386 प्राॅपर्टी गाइडलाइन स्पाॅट है।

    सभी जगह पांच से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। वहीं, खेती की जमीन में कुछ जगह 100% तक बढ़ाते हुए दोगुने भाव प्रस्तावित कर दिए गए हैं। पूरे जिले में औसतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव 18.21 फीसदी हो गया है।

    • मप्र पहले से ही देश में प्रॉपर्टी के पंजीयन पर सर्वाधिक शुल्क लेने वाले राज्यों में शामिल है, इससे आम व्यक्ति को दोहरा झटका लगेगा।
    • अम्बामोलिया व गारीपिपलिया में 24 लाख प्रति हेक्टेयर से 48 लाख और रामगढ़ में 16 लाख से बढ़ाकर 32 लाख प्रति हेक्टेयर प्रस्तावित की गई है।
    • शहर की नगर निगम सीमा में आने वाले वार्डों के 46 गांव में 20% की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
    • शहर में एलआइजी से लेकर विजय नगर तक के क्षेत्र में 20 फीसदी तो पीपल्याहाना क्षेत्र में 25 फीसदी तक गाइडलाइन दर बढ़ सकती है।
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img