ओम्कारेश्वर में बनेगा 600 मेगावॉट का विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट। जानिए और क्या लिए गए हैं फैसले ?

प्रदेश सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री ने विधानसभा में पेश कर दिया है। पूरा बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार न तो कोई नया कर लगाएगी और न ही पुराने करों में कोई बढ़ोतरी करेगी।

2 लाख 41 हजार 375 करोड़ रु. के इस बजट में इंदौर और भोपाल मेट्रो के विकास के लिए 262 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, ओंकारेश्वर में 600 मेगावॉट का विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट बनाने की तैयारी।

ये रहा इस बजट में ख़ास :-

  • ओंकारेश्वर में 600 मेगावॉट की विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट बनेगा।
  • इंदौर, भोपाल और रीवा मेडिकल कॉलेज में बढा़ई जाएंगी सीटें। 2020-21 में इनमें 165 सीटों की वृद्धि हुई थी। अब 2035 एमबीबीएस सीटों को बढ़ाकर 2022-23 में 3 हजार 250 किया जाएगा।
  • 6 नर्सिंग महाविद्यालयों में 390 बीएससी नर्सिंग सीटों को बढ़ाकर 810 किया जाएगा। वहीं, 50 एमएससी नर्सिंग सीटों को बढ़ाकर 320 किया जाएगा।
  • इंदौर कैंसर अस्पताल में पीपीपी मोड पर लिनेक उपकरण स्थापित किए जाएंगे।
  • मंदसौर, रतलाम और उज्जैन स्थित हवाई पट्टियों पर अब शुल्क देकर पायलट प्रशिक्षण करवाया जा सकता है।
  • इंदौर और भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट को गति देने के लिए 262 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
  • इंदौर में बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के जरिए अब नई तकनीकी से आवासों का निर्माण किया जाएगा।
spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img