More

    25 दिसंबर को होगा पिपलियाहना फ्लायओवर का शुभारंभ, जानिए यह अपडेट।

    पिपलियाहाना चौराहे पर आकार ले चुके फ्लायओवर का शुभारंभ के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने 25 दिसंबर का दिन निर्धारित किया है। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है। 30 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार हुए इस ब्रिज के बनने से शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक पिपलियहाना चौराहा पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

    इस ब्रिज की लंबाई 700 मीटर से ज्यादा है जबकि चौड़ाई 32 मीटर है। आठ लेन वाले ब्रिज को बनाने में ढाई साल से ज्यादा का समय लगा, क्योंकि लॉकडाउन के कारण करीब तीन महीने ब्रिज का काम बंद रहा। इस ब्रिज के सौंदर्यीकरण पर भी आइडीए ने ने काफी ध्यान दिया है। ब्रिज के बोगदों के नीचे आकर्षक विद्युत रोशनी के अलावा चित्रकारी भी नजर आएगी।

    इसके अलावा आकर्षक पौधे भी ब्रिज के नीचे लगाए जा रहे हैं। फिलहाल ब्रिज पर अंतिम दौर का काम चल रहा है। रंगाई-पुताई के अलावा एलइडी लैम्प भी लगाए जा रहे हैं।

    इस फ्लायओवर की कोई तीसरी भुजा नहीं है। रिंग रोड पर आकार लेने वाला यह दूसरा फ्लायओवर है। इससे पहले तीन इमली चौराहे पर एक ब्रिज बन चुका है। रिंग रोड पर तीसरा ब्रिज बंगाली चौराहा पर बन रहा है।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img