रेलवे, महू-रतलाम-महू (09347-09348) के बीच डेमू ट्रेन शनिवार से फिर शुरू करेगा। वहीं दूसरी डेमू ट्रेन रतलाम-भीलवाड़ा के बीच चलेगी। यात्री 10 दिन पहले तक का रिजर्वेशन करवा सकेंगे। रेलवे पीआरओ के अनुसार डेमू ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) 10 दिन का रहेगा।
ये है ट्रेन का शेड्यूल:-
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार डेमू ट्रेन रतलाम से सुबह 10 बजे रवाना होगी। दोपहर 12.40 बजे इंदौर आकर 12.50 बजे महू रवाना होगी। दोपहर 1.50 बजे महू पहुंचेगी। वहीं, महू से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर 3 बजे इंदौर आएगी। यहां से 3.05 बजे रवाना होगी और शाम 6.05 बजे रतलाम पहुंचेगी।
पहले इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी का किराया देने के बाद सफर किया जा सकता था, लेकिन अब यह ट्रेन आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी, जिसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है। हालांकि रेलवे अभी सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों की तरह ही चला रहा है, इसलिए इनमें किराया ज्यादा देना पड़ रहा है। अभी तक महू से रतलाम के बीच 35 रुपए से कम किराया लगता था, पर अब महू से रतलाम की यात्रा के लिए 50 रुपए देना होंगे।