More

    रेलवे इंदौर से गांधीधाम के लिए शुरू करने जा रहा है एक ओर ट्रेन सेवा । जानिए कब से शुरू होगी यह सेवा और क्या रहेगा शेड्यूल?

    पश्चिम रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। इनमें इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन और इंदौर-उज्जैन के बीच नियमित पैसेंजर ट्रेन शामिल है। गांधीधाम ट्रेन 28 फरवरी से इंदौर से जबकि इंदौर-उज्जैन के बीच 1 मार्च से ट्रेन चलेगी।

    वहीं, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए। 25 फरवरी से ट्रेन इंदौर से सप्ताह में तीन की जगह अब छह दिन (रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) चलेगी। उधर, इंदौर-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन को उधमपुर तक बढ़ाया गया है।

    इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस।

    • ट्रेन 28 फरवरी से इंदौर से प्रति रविवार रात 11.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन ट्रेन 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
    • ट्रेन 1 मार्च से गांधीधाम से प्रति सोमवार शाम 6.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन इंदौर आएगी अगले दिन सुबह 8.55 बजे।
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img