More

    पीपल्याहाना फ्लायओवर के नीचे बनेंगे साउथ कोरिया की तर्ज़ पर स्पोर्ट्स कोर्ट, जानिए यह अपडेट।

    करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से बने पीपल्याहाना फ्लायओवर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईडीए इसके बोगदों में चार स्पोर्ट्स कोर्ट बनाएगा। यहां क्रिकेट, स्केटिंग, हॉकी और बास्केटबॉल खेले जा सकेंगे।

    प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है। अगर ये सफल हुआ तो इंदौर के बाकी फ्लायओवर और फिर पूरे प्रदेश में इसे शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को आईडीए सियोल (दक्षिण कोरिया) की तर्ज पर बना रहा है।

    वहां ज्यादातर फ्लायओवर में नीचे इसी तरह टर्फ बने हुए हैं। आम तौर पर बारिश के दिनों में खेल गतिविधियां बंद हो जाती हैं, पर फ्लायओवर के नीचे होने से ये बारिश के दिनों में भी चलते रहेंगे। इस पर लगभग 90 लाख लागत आएगी।

    आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, स्पोर्ट्स कोर्ट के लिए दोनों तरफ जालियां और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फ्लोरिंग करेंगे। इसके बनने से नीचे का हिस्सा उपयोग होने लगा। इसे किस मॉडल पर चलाना है, इसका फैसला बोर्ड में करेंगे।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img