More

    जानिए इंदौर में कौनसे सरकारी और निजी सेंटर पर चल रहा है कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव ?

    कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रुपए में टीकाकरण हो रहा है।

    सोमवार से शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी नि:शुल्क टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज, 60 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जाएगा।

    सरकारी में यहां हो सकेगा टीकाकरण:-


    गांधीनगर, मूसाखेड़ी, जूना रिसाला, निपानिया, लसूड़िया मोरी, बापट चौराहा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ी ग्वालटोली बाबू मुराई, सुदामा नगर, राजेंद्रनगर, भमोरी, खजराना, एमओजी लाइन, सिविल डिस्पेंसरी भंवरकुआं, जूनी इंदौर अरण्य, मांगीलाल चूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाणगंगा, मल्हारगंज सिविल अस्पताल, पीसी सेठी, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, न्यू चेस्ट वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, बीमा अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिचौली व गवर्नमेंट हॉस्पिटल महू।

    निजी केंद्रों में यहाँ से हो रहा है टीकाकरण :-


    आशादीप हाॅस्पिटल, मेदांता अस्पताल, निहाल नेत्रालय, सेवाकुंज हॉस्पिटल, मालवा हॉस्पिटल, गौरव हॉस्पिटल, बाफना हॉस्पिटल, श्री गुरुजी सेवा न्यास, फोनिक्स हॉस्पिटल, नारायण हॉस्पिटल, पीसी मेमोरियल हॉस्पिटल सहित करीब 17 नए निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ा है।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img