More

    इंदौर में जल्द खुलेंगी पान की दुकानें, जानिये क्या होंगे नियम ?

    अनलॉक-2 के तहत प्रशासन ने इंदौर में बुधवार से शॉपिंग मॉल्स खोलने, टाटा मैजिक-वैन चलाने और रेस्त्रां व 56 दुकान से टेक अवे के जरिए काउंटर से फूड पार्सल ले जाने की मंजूरी जारी कर दी है। और इसी के साथ साथ अब शहर में पान की दुकानों को भी खोलने के सम्बन्ध में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, श्री गौरव रणदिवे, डॉ. निशांत खरे की उपस्थिति में रेसीडेंसी सभागृह में पान दुकान संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकान संचालकों ने उनके द्वारा तैयार की गई कार्य योजना को साझा किया।

    दुकानदार रस्सी अथवा टेबल के माध्यम से दुकान तथा ग्राहक के बीच एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करेंगे।

    पान की दुकान पर मिलने वाला समस्त सामान पैक करके अर्थात पार्सल के रुप में ही दिया जाएगा।

    लेन-देन करते वक्त सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा।

    पीक दान की व्यवस्था दुकान के आस-पास नहीं की जाएगी।

    साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े ना रहे।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत एसओपी अर्थात स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तथा निर्देश संबधी अनुमति आदेश जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही पान की दुकान संचालित की जा सकेगी।

    टीम @indorehd समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे सोशल डिस्टैन्सिंग रखें, सूझबूझ और सावधानी के साथ नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें |

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img