कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां एक तरफ रोज़ न्यूज़ चैनल्स पर बढ़ते हुए आंकड़ें दिखाए जा रहे हैं वही दूसरी तरफ सम्पूर्ण देश में भय और संशय की स्थिति भी देखी जा सकती है |और उसी संशय का इस्तेमाल करके कुछ शरारती और असमाजिक लोग समाज और देश में भ्रम फ़ैलाने की कोशिश करते हैं , जिससे लोग संशय में आएं और देश की परिस्थिति , सरकार के प्रयासों में सुधार न हो पाए |
ऐसा ही एक मैसेज आज कल व्हाट्सप्प , सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है की १५ जून से भारत में फिर से लॉक डाउन लगाया जाएगा | और इस वायरल संदेश ने यह भी दावा किया कि लॉकडाउन उड़ान और ट्रेन सेवाओं पर भी ब्रेक लगाएगा। 7500 से अधिक लोगों की मृत्यु के साथ भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 2.77 लाख है।
गृह मंत्रालय ने 30 मई को नए कोरोनोवायरस दिशा-निर्देशों को पारित किया था जिसने अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध हटा दिया था। देश में ट्रेन सेवाओं ने भी नए सामाजिक दिशा-निर्देशों के साथ शुरुआत की है। तो क्या वाकई लॉक डाउन जैसी स्थिति वापस होने वाली है ?
इस वायरल मैसेज को सोशल मीडिया पर फैलता देख PIB की फैक्ट चेक टीम ने इसकी सच्चाई खोजी और बताया कि फोटो में किए गया दावा गलत है। PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल पर इस फोटो को फेक बताया गया। PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, “यह फेक है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।”
टीम Indore HD लोगों से अपील करता है कि वे किसी भी असंबद्ध खबर और पोस्ट को आगे न बढ़ाएं जिसमें घबराहट और अनावश्यक चिंता पैदा करने की क्षमता हो। आइये हम सब मिलकर कोरोना से इस लड़ाई में देश का साथ दें और समाज से घबराहट, संशय और भय के माहौल को कम करने के लिए और जागरूक बनें