More

    शहर के लोगों के लिए 21 सितंबर से खुलेंगे रीजनल पार्क,चिड़ियाघर और मेघदूत गार्डन। जानिए क्या रहेंगे निर्देश?

    कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बंद रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन और चिड़ियाघर 21 सितंबर से आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि रविवार को ये तीनों बंद रहेंगे। नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर यह कहा है कि अनलॉक की स्थिति में जिला प्रशासन ने शहर की सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी है, शहर के बाजार भी खुल गए हैं, ऐसे में दोनों पार्क और चिड़ियाघर को भी खोल दिया जाए।

    आदेश में कहा है कि जनसामान्य के प्रवेश के दौरान कोरोना की गाइडलाइन पलायन करना अनिवार्य होगा।

    • बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
    • फिजिकल डिस्टैन्सिंग का पलायन करना होगा।
    • गार्डनों और चिड़िया घरों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को हाथ साफ़ रखने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य है।
    • रविवार को सभी गार्डन अथवा चिड़िया घर बंद रहेगा।

    टीम Indorehd समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है, चूंकि गार्डन और चिड़िया घर खोले जा रहें हैं वे सभी गाइडलाइंस का पालन करें,और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img