More

    Some Old, Pocket Friendly & famous snack addas of Indore

    इंदौरियों का खान पान के प्रति प्रेम तो जग जाहिर है भिया और यहाँ कई ऐसी जगहें है, जहा का कुछ न कुछ जरूर से फेमस है. यहाँ पे कुछ अड्डे ऐसे भी है, जहाँ की छोटी छोटी चीज़े स्वाद में भी कंटाप है, और जेब को भी खाली नी करती. तो पेस है भियाओ, कुछ ऐसे अड्डे इधर कने जो तुममे से कईओंन ने सुने होंगे; और यदि नी सुने है, तो पढ़ लो नी.

    1.   जीतू भैया के समोसे, गीता भवन


    jitu-bhiya-ke-samose-geeta-bhawan-indorehd

    तुमारा तो नी पता बड़े भाई पर अपन का तो बचपन ही जीतू भैया के समोसे खाते हुए बीता है। कित्ते ही साल हो गए पर जीतू भैया की दूकान आज भी अपना अड्डा है।दिल को लुभाते बेक समोसे यदि खाने हो, तो सीधे इधर चले आना। और यदि और मजा चिये, तो बोलना बना के देदो, फिर जो जीरावन और सेउ का तड़का लगेगा उसमे,की मज्जा नी आ जाए तुमको, तो केना।

    2.   ललित भिया के हॉट डॉग, सेंट पॉल


    st-paul-school-hot-dog-indorehd

    इनका तो साला मामला ही अलग है। अरे ऐसा भिन्नाट हॉट डॉग देते है ललित भिया, की तप्ती दोपेर में भी तबियत रंगीन हो जाए। हम तो बचपन में साईकिल से जाकेदीवार के इस पर से चिल्ला देते थे की ललित भिया, 4 हॉट डॉग आन दो और फिर छोटू दीवार के छिद्दे से सरका देता था। वो दिन था और आज का दिन है, ललित भियाके हॉट डॉग का टेस्ट नी बदला।

    3.   जी इस आई टी एस के दीवार कने वाली आलू की कचोरी


    gsits-wali-kachori-indorehd

    यदि मन मचल रिया हो तुमारा भिन्नाट आलू की कचोरी खाने वास्ते तो चल दो इदर। जेब में बीस का नोट हो न, तो भी ऐसे राजा जैसे चल के जाना इदर, क्योंकि उत्तेमें पेट भर जाएगा तुमारा। सीधे हाथ पे ट्रैफिक का मज्जा लेते हुए कचोरी दाबने का मजा जो है इधर, वो कई नी है। साथ में तेल में तली हरी मिरच और मांग लेना।

    4.   नाथ मंदिर रोड पे भट्टी वाली चाय


    sighdi-wali-chai-dhakkan-wala-kuan-indorehd

    हा मालम है खाने की चीज नी है ये, पर तुमको चाय की तलब भी तो खाने से कम किदर होती है? अब यदि इत्ता सब दाब लोगे, तो चाय की चुस्की तो चिये न भिया।तो एक काम करो, बिना रुके चल दो इदर। यहाँ पे हिसाब चाय का भट्टी में होता है। तंदूरी रोटी नी सिक री है अंदर उसके ओ, उसके ऊपर तो केतली रखी है और चायउबल री है उसमे। बस, जेब से ५ रुपए ढीले करना और मार लेना चुस्की चाय की। नी मज्जा आ जाए तुमको।
    देखो, अब चिल्ला चोट मत मचाने लग जाना की ये जोंगोह तो लिखी नी और वो जगोह के बारे में बताया नी। यदि तुमको और जगोह याद आ री है तो कमैंट्स में पेल दो।अपन भी वहाँ जाके खाना पीना कर आएँगे और फिर डस देंगे एक और आर्टिकल उसपे।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img